उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारों धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार - 7876 PILGRIMS VISIT CHARDHAM YATRA

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के संचालन से रौनक लौट आई है. 13 अक्टूबर बुधवार को 7,876 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए. अभी तक 1,03,860 श्रद्धालु और यात्री चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं.

7876-pilgrims-visit-chardham-yatra
चारों धाम में उमड़ा भक्तों का रेला

By

Published : Oct 13, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 5:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा जारी है. ऐसे में चारधाम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार यानी आज 7,876 यात्रियों ने चारधाम (Chardham) के दर्शन किए. अभी तक 1,03,860 श्रद्धालु और यात्री चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं.

बता दें कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सीमित संख्या पर लगी रोक भी हटा दी है. जिसके बाद यात्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. बुधवार यानी 13 अक्टूबर की बात करें तो शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 2,418, केदारनाथ धाम में 4,208 , गंगोत्री धाम में 466, यमुनोत्री धाम में 784 श्रद्धालु पहुंचे. आज चारों धामों में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 7,876 रही.

ये भी पढ़ेंःरोजाना केदारनाथ पहुंच रहे करीब सात हजार श्रद्धालु, बाबा के जयकारों से गुंजायमान हुई केदारपुरी

18 सितंबर से 13 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 1,03,860 पहुंच गया है. 1 से 12 अक्टूबर के बीच हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 7,339 है. अभी भी यात्री लगातार चारधाम पहुंच रहे हैं.

चारधाम यात्रा के लिए अब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं. वहीं, देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई-पास बनाने की आवश्यकता नहीं है. ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल में चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क कोविड जांच केंद्र शुरू हो गया है. साथ ही विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क यात्रियों की सहायता कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 13, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details