उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: उत्तराखंड में 778 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव - उत्तराखंड पुलिस में कोरोना की दस्तक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ाता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के कुल 25,436 मरीज सामने आ चुके है.

uttarakhand police Corona news
फाइल फोटो.

By

Published : Sep 7, 2020, 9:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अभीतक राज्य में 778 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके है. हालांकि इसमें से 246 पुलिसकर्मी इलाज के बाद स्वस्थ होकर काम पर भी लौट चुके है.

प्रदेश में अभीतक 9,556 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट हो चुका हैं. वहीं, 3808 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें से 3155 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन की समय अवधि पूरा करके ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं. हरिद्वार में सबसे ज्यादा 147 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए है. दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिला है, यहां अभीतक 137 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके है. वहीं तीसरे नंबर पर नैनीताल, जहां अभीतक 98 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आए है.

पढ़ें-CORONA: प्रदेश में मिले 807 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 25,436

जिला क्वारंटाइन किए गए पुलिसकर्मी
हरिद्वार 551
नैनीताल 450
उधम सिंह नगर 318
पीएसी 40वीं वाहिनी 427
आईआरबी 338
पीएसी 46वीं वाहिनी 221
उत्तरकाशी 143
चमोली 112
देहरादून 116
पौड़ी 132
अल्मोड़ा 144
चंपावत 170
पिथौरागढ़ 113
एसडीआरएफ 153
31वीं बटालियन 138

राज्य में तेजी से कोरोना के कहर को देखते हुए वर्तमान समय में प्रदेश भर में कुल 400 कंटेनमेंट जोन घोषित कर उन्हें सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details