देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अभीतक राज्य में 778 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके है. हालांकि इसमें से 246 पुलिसकर्मी इलाज के बाद स्वस्थ होकर काम पर भी लौट चुके है.
प्रदेश में अभीतक 9,556 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट हो चुका हैं. वहीं, 3808 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें से 3155 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन की समय अवधि पूरा करके ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं. हरिद्वार में सबसे ज्यादा 147 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए है. दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिला है, यहां अभीतक 137 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके है. वहीं तीसरे नंबर पर नैनीताल, जहां अभीतक 98 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आए है.