उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुधवार को मिले 7749 नए केस, 24 घंटे में 109 मरीजों ने तोड़ा दम

प्रदेश में जहां बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,749 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 7,005 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 109 मरीजों ने दम तोड़ा है.

Uttarakhand Corona Tracker
Uttarakhand Corona Tracker

By

Published : May 12, 2021, 7:26 PM IST

Updated : May 13, 2021, 6:29 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लिहाज से बुधवार को राहत की खबर आई है. प्रदेश में जहां बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,749 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 7,005 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 109 मरीजों ने दम तोड़ा है.

7,749 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 77,082 एक्टिव केस हो गए हैं. बुधवार को 7,005 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.32% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4,123 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,64,683 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर 6.38% है.

इसके अलावा प्रदेश में बुधवार को 45 से 60 साल की उम्र के 35,725 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,35,930 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 15,35,930 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18 साल के ऊपर के 50,184 लोगों को प्रदेश में अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

मौत का आंकड़ा

  • बुधवार को सबसे ज्यादा 55 लोगों की मौत देहरादून में हुई है.
  • वहीं नैनीताल में भी 20 लोगों ने दम तोड़ा है.
  • उधमसिंह नगर में 16 मरीजों की मौत हुई है.
  • हरिद्वार में चार मरीज कोरोना से जंग हार गए.
Last Updated : May 13, 2021, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details