उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस, देखें जश्न-ए-आजादी

पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ध्वजारोहण किया. तो वहीं, ऋषिकेश में साइकिल रैली निकाली गई.

75th Independence Day
75th Independence Day

By

Published : Aug 15, 2021, 7:52 PM IST

मसूरी/थराली/उत्तरकाशी/ऋषिकेश:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मसूरी के गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने सभी देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 74 साल पूरे हो गए है. इन सालों देश ने बहुत विकास किया है. देश को आजाद करने वाले उन सभी महान विभूतियों को याद करने का समय है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की आजादी के लिए शहीद हो गए.

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर टिहरी के प्रताप इंटर कलेज बौराड़ी में प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने सभी जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह पीढ़ी भाग्यशाली है कि उनको आजाद हिंदुस्तान मिला है. उन्होंने कहा कि जिस देश में हम आजादी से रह रहे हैं, खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. यह सब देश के उन महान विभूतियों की देन है, जिन्होंने इस देश की आजादी की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत की आन-बान-शान को बरकरार रखना हम सबका दायित्व है.

उत्तराखंड में 75वें स्वतंत्रता दिवस की धूम.

थराली:आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को थराली के सामाजिक संगठन हितैषी संगठन ने धूमधाम से मनाया. इस मौके पर सामाजिक, राजनीतिक, पत्रकारिता सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

पढ़ें-उत्तराखंड में जश्न-ए-आजादी पर आन-बान एवं शान से लहराया तिरंगा

उत्तरकाशी:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कलक्ट्रेट परिसर में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर डीएम मयूर दीक्षित, एसपी मणिकांत मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. हालांकि, इस दौरान ध्वजारोहण में थोड़ी लापरवाही भी देखने को मिली.

ऋषिकेश:75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऋषिकेश के युवाओं ने साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ के नारे के साथ एक रैली निकाली. इस रैली में सैकड़ों युवा शामिल हुए रैली की शुरुआत लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह के सामने से शुरू हुआ और ऋषिकेश के सभी क्षेत्रों में भ्रमण किया. इसका समापन श्री भरत मंदिर के प्रांगण में हुआ, जहां पर इनका भव्य स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details