देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजनीतिक विज्ञान के असिसटेंट प्रोफेसर पद पर चयनित किए गए 75 असिस्टेंट प्रोफेसरों को कुछ शर्तों के साथ अस्थाई नियुक्ति दे दी गई है.
लोक सेवा आयोग द्वारा 75 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली अस्थाई नियुक्ति - Political Science 75 Assistant Professors in Uttarakhand
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित राजनीतिक विज्ञान के 75 असिस्टेंट प्रोफेसरों को अस्थाई नियुक्ति पर राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है.
![लोक सेवा आयोग द्वारा 75 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली अस्थाई नियुक्ति 75 assistant professor appointed in uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10866904-161-10866904-1614852461818.jpg)
assistant professor appointed in uttarakhand
बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 75 असिस्टेंट प्रोफेसरों की अस्थाई नियुक्ति पर राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. वहीं, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अस्थाई आधार पर तैनात किए गए इन असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं, जिनका इन्हें पालन करना होगा.
नियुक्त किये गये असिस्टेंट प्रोफेसरों की सूची-