मसूरी: मसूरी में शुक्रवार रात एक होटल में बुजुर्ग व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. घटना की खबर सुनते ही होटल में मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. बुजुर्ग की उम्र 74 वर्ष थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर देहरादून भेज दिया.
मसूरी के होटल में मुंबई के 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत - होटल में बुजुर्ग की मौत
मसूरी के एक होटल में शुक्रवार रात 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग अपने परिवार के साथ शुक्रवार को मसूरी घूमने के लिये आये थे. वह एक होटल में रुके थे. यहां अचानक रात को बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग की मौत हार्टअटैक के कारण हुई है.
ये भी पढ़ें:जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: कर्णप्रयाग में अलकनंदा के पास SDRF को मिला एक और शव, कुल संख्या हुई 39
मसूरी पुलिस ने बताया कि बलदेव नंद लाल कालरा पुत्र स्वर्गीय नंदलाल कालरा निवासी कन्हैया कुटीर मुंबई वेस्ट 52 के रहने वाले थे. वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ होटल में रुके थे. वह तीनों हरिद्वार से देहरादून होते हुए मसूरी घूमने के लिए आए थे. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.