उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन करेंगा 73वीं जिला क्रिकेट लीग का आयोजन - देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएश

राजधानी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएश द्वारा 73वीं जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 176 क्रिकेट लीग मैच खेले जाएंगे.

dehradun
73वीं जिला क्रिकेट लीग

By

Published : Mar 28, 2021, 11:03 AM IST

देहरादून: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन 73वीं जिला क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रही है. आगामी 31 मार्च को अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड में 176 क्रिकेट लीग मैच खेले जाएंगे. लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीपी अशोक कुमार और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 रही अनुकृति गुसाईं रावत और डीआईएमएस कॉलेज के एमडी तुषित रावत करेंगे.

73वीं जिला क्रिकेट लीग में कुल 42 टीमों ने प्रतिभाग किया है. जिन्हें A और B दो डिवीजनों में बांटा गया है. इसमें लगभग 140 मैच खेले जाएंगे. वही ए डिवीजन में 14 टीमें और बी डिवीजन में 28 टीमें प्रतिभाग करेंगी. डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नीनू सहगल ने बताया कि टूर्नामेंट पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएंगा. करीब डेढ़ महीने लीग मैच चलेगें और इसमें 176 मैच खेले जाएंगे. जिसमें प्रत्येक टीम को खेलने के लिए 6 मैच मिलेंगे, हर प्लेयर को परफॉर्मेंस दिखाने का अवसर मिलेगा. क्वार्टर फाइनल में दो दिवसीय मैच होगे. सेमीफाइनल में तीन दिवस और फाइनल मैच 4 दिनों में परिवर्तित करके लीग के लिए फॉर्मेट तैयार किया जाएगा.

पढ़ें:हरिद्वार महाकुंभ का थीम सॉन्ग लॉन्च, आप भी सुनिए

वहीं एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार की लीग में प्रत्येक मैच में मैच रेफरी, बीसीसीआई एवं डिस्ट्रिक्ट लेवल के क्वालिफाइड एंपायर और स्कोरर नियुक्त किए गए हैं. मैच के दौरान बीसीसीआई और भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 निर्देशों का पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details