देहरादून:उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र के सबसे बड़े पुरस्कार शैलेश मटियानी पुरस्कार से आज शिक्षकों को सम्मानित किया गया. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पुरस्कार के लिए चयनित सभी 72 शिक्षकों को पुरस्कृत किया. इस बार प्रदेश में साल 2015, 2016 और 2017 में चयनित हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया है.
बता दें कि शैलेश मटियानी पुरस्कार के तहत हर वर्ष करीब 29 शिक्षकों को चयनित किया जाता है. इसमें बेसिक शिक्षा, माध्यमिक, डायट और संस्कृत शिक्षा से शिक्षकों का चयन किया जाता है. पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों में प्रधानाचार्य, एलटी, प्रवक्ता और बेसिक कैडर के शिक्षक शामिल हैं.