देहरादून: देशभर के साथ उत्तराखंड में भी गणतंत्र दिवस की धूम है. प्रदेश के सभी सरकारी नीजि स्कूलों, कॉलेज और कार्यालयों में झंडारोहण किया गया. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने तिरंगा फहराया. वहीं बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी. वहीं मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने झंडारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सचिवालय प्रदेश का हृदय है और इसकी कार्यशैली से प्रदेश के विकास का आकलन होता है.
देहरादून, मसूरी, विकासनगर, हरिद्वार, हल्द्वानी, देव प्रयाग समेत सभी जगहों पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं प्रदेशभर के स्कूलों और कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
देहरादून
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने झंडारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सचिवालय प्रदेश का हृदय है और इसकी कार्यशैली से प्रदेश के विकास का आकलन होता है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सचिवालय को वेस्ट फ्री बनाने का संकल्प लेते हैं.
मसूरी
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ITBP परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया. आईजी टीएस पापता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया और पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. टीएस पापता ने 71 में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की बात कही साथ ही युवाओं से देश सेवा में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया.
हरिद्वार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरिद्वार में सरकारी संस्थानों और स्कूल-कॉलेजों के साथ ही मदरसों में भी तिरंगा फहराया गया. हरिद्वार के रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन में जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया. हरिद्वार में उलेमाओं की निगरानी में मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों ने आज 71 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां ध्वजारोहण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया तो वही राष्ट्रभक्ति के गीत गाते हुए हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए.
देवप्रयाग
71वें गणतंत्र दिवस देवप्रयाग में धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल द्वारा ध्वजा रोहणकिया किया गया. वही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विभन्न सांस्कृतिक झांकियां निकाली गई.