उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: धूमधाम से मनाया जा रहा 71वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम - republic day celecration

देश के साथ साथ उत्तराखंड में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रदेशभर के जिला कार्यालय, सरकारी स्कूल, कॉलेज और संस्थानों में तिरंंगा फहराया गया.

dehradun
गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2020, 2:39 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 3:58 PM IST

देहरादून: देशभर के साथ उत्तराखंड में भी गणतंत्र दिवस की धूम है. प्रदेश के सभी सरकारी नीजि स्कूलों, कॉलेज और कार्यालयों में झंडारोहण किया गया. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने तिरंगा फहराया. वहीं बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी. वहीं मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने झंडारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सचिवालय प्रदेश का हृदय है और इसकी कार्यशैली से प्रदेश के विकास का आकलन होता है.

देहरादून, मसूरी, विकासनगर, हरिद्वार, हल्द्वानी, देव प्रयाग समेत सभी जगहों पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं प्रदेशभर के स्कूलों और कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गणतंत्र दिवस

देहरादून

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने झंडारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सचिवालय प्रदेश का हृदय है और इसकी कार्यशैली से प्रदेश के विकास का आकलन होता है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सचिवालय को वेस्ट फ्री बनाने का संकल्प लेते हैं.

मसूरी

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ITBP परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया. आईजी टीएस पापता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया और पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. टीएस पापता ने 71 में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की बात कही साथ ही युवाओं से देश सेवा में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया.

हरिद्वार

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरिद्वार में सरकारी संस्थानों और स्कूल-कॉलेजों के साथ ही मदरसों में भी तिरंगा फहराया गया. हरिद्वार के रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन में जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया. हरिद्वार में उलेमाओं की निगरानी में मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों ने आज 71 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां ध्वजारोहण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया तो वही राष्ट्रभक्ति के गीत गाते हुए हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए.

देवप्रयाग

71वें गणतंत्र दिवस देवप्रयाग में धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल द्वारा ध्वजा रोहणकिया किया गया. वही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विभन्न सांस्कृतिक झांकियां निकाली गई.

हल्द्वानी

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. स्कूली बच्चों द्वारा जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली जा रही है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में स्कूली बच्चों और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगा और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शहर में लेकर प्रभात फेरी निकाली.

विकासनगर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जौनसार बावर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में प्रभातफेरी निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जौनसार बावर राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें की जौनसारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों द्वारा भारतीय संविधान प्रकाश डाला गया.

पौड़ी

मंडल मुख्यालय पौड़ी में भी है 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पुलिस की टीम की ओर से लगातार किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए 51000 की धनराशि देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि आज हमारे देश की रक्षा व सुरक्षा के लिए पुलिस बल सदैव तैयार रहता है. हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और सरकार देश को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है

गदरपुर

गदरपुर क्षेत्र के स्कूलों में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसने सभी काध्यान अपनी ओर आकर्षित किया

उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर के पुलिस लाइन में 71वे गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. डीएम ने ध्वजारोहण किया. वहीं स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, एडीएम जगदीश चन्द्र कांडपाल, एडीएम उत्तम सिंह चौहान, एसपी देवेंद्र पींचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार सहित जिले के तमाम अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Last Updated : Jan 26, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details