देहरादून: देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी 71वें गणतंत्र दिवस की धूम है. दिल्ली के राजपथ से लेकर स्कूल, कार्यालय और पार्टी कार्यालय में झंडारोहण किया गया. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राजपथ पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने अनोखे और अलग अंदाज में तिरंगे को सलामी दी.वहीं उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीटर कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. आइए जानते हैं किस तरह देश में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है...
देश की राजधानी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया. 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो भारत पहुंचे थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री, सांसद और वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद रहे. वहीं राजपथ पर झांकियां निकाली गई जिसमें देश की ताकत, एकता और संस्कृति की झलक देखने को मिली. वहीं पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी.
ये भी पढ़े: साहसिक खेलों का नया डेस्टिनेशन बना केदार कांठा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
उत्तराखंड की राज्यपाल बैबी रानी मौर्य ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें