उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

71वें गणतंत्र दिवस की देशभर में धूम, राजपथ पर दिखी ताकत और संस्कृति की झलक - repulic day news

पूरे देश में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. देश की राजधानी में राष्ट्रपति ने राजपथ पर झंडारोहण किया. पीएम मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और देशवासियों को शुभकामनायें दी. वहीं कई जगहों पर तिरंगा का अनोखा रुप देखने को मिला.

delhi
गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 12:34 PM IST

देहरादून: देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी 71वें गणतंत्र दिवस की धूम है. दिल्ली के राजपथ से लेकर स्कूल, कार्यालय और पार्टी कार्यालय में झंडारोहण किया गया. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राजपथ पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने अनोखे और अलग अंदाज में तिरंगे को सलामी दी.वहीं उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीटर कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. आइए जानते हैं किस तरह देश में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है...

देश की राजधानी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया. 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो भारत पहुंचे थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री, सांसद और वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद रहे. वहीं राजपथ पर झांकियां निकाली गई जिसमें देश की ताकत, एकता और संस्कृति की झलक देखने को मिली. वहीं पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी.

ये भी पढ़े: साहसिक खेलों का नया डेस्टिनेशन बना केदार कांठा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

उत्तराखंड की राज्यपाल बैबी रानी मौर्य ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

लद्दाख में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने माइनस 20 डिग्री सेल्सियस के तापमान में झंडा फहराया और भारत माता की जय, वंदे मारतम् का नारा लगाया.

उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का श्रृंगार तिरंगे से किया गया. तीन रंग के फूल केसरिया, सफेद और हरे रंगों के फूलों से शिवलिंग को सजाया गया. वहीं तिरंगे में लिपटी इस शिवलिंग की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही है.

इसके अलावा सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इसके अलावा सरकारी और नीजि स्कूलों, कार्यालय और पार्टी मुख्यालयों पर तिरंगा फहराया गया. गौरतलब है कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. जिसके बाद से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है.

Last Updated : Jan 26, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details