देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,127 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 5,748 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 122 मरीजों ने दम तोड़ा है.
7,127 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 78,304 एक्टिव केस हो गए हैं. गुरुवार को 5,748 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.77% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4,245 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,71,810 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.