उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमवार को 7,122 श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन

11 अक्टूबर सोमवार को 7,122 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए. अभी तक 82,431 श्रद्धालु और यात्री चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं.

chardham yatra
chardham yatra

By

Published : Oct 11, 2021, 7:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा जारी है. ऐसे में चारधाम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सोमवार यानी आज 7,122 यात्रियों ने चारधाम (Chardham) के दर्शन किए. अभी तक 82,431 यात्री चारों धामों के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं.

बता दें कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सीमित संख्या पर लगी रोक भी हटा दी है. जिसके बाद यात्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. सोमवार यानी 11 अक्टूबर की बात करें तो शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 1,523, केदारनाथ धाम में 4,490, गंगोत्री धाम में 485, यमुनोत्री धाम में 651 श्रद्धालु पहुंचे. आज चारों धामों में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 7,122 रही.

ये भी पढ़ेंःचारधाम में बढ़ने लगी तीर्थयात्रियों की संख्या, व्यवस्था करना बना चुनौती

वहीं, 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 82,431 पहुंच गया है. 1 से 10 अक्टूबर के बीच हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 5,428 है. अभी भी यात्री लगातार चारधाम पहुंच रहे हैं.

गौर हो कि हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए कर दिए गए हैं. इस बार 11 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. गुरुद्वारा गोविंद घाट के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने यात्रा के सफल समापन पर प्रसन्नता जताई. चारधाम यात्रा के लिए अब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं. वहीं, देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई-पास बनाने की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details