देहरादून: एडवेंचर टूरिज्म और हिमालय ट्रेल्स (adventure tourism and Himalayan trails) को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के दो नए विकसित खूबसूरत ट्रेक (Two newly developed beautiful treks of Uttarakhand) पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल (Pindari Glacier and Bagchi Bugyal) को ट्रेक ऑफ द ईयर (trek of the year) घोषित किया है. वही, इन ट्रेक पर बिहार सरकार के 71 अधिकारियों का दल उत्तराखंड के सीमांत गांव घेस का दौरा (Ghes village at Uttarakhand border) करेंगे.
उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म को मिला बूस्ट:उत्तराखंड पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि कोविड महामारी के बाद एडवेंचर टूरिज्म और ट्रेकिंग को लेकर लोगों में खासा रुझान देखने को मिल रहा है. इसी के चलते उत्तराखंड ने अपने दो नए ट्रेक को ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित किया है. हाल ही में मध्य प्रदेश से 48 प्रशासनिक अधिकारियों का दल पिंडारी ग्लेशियर में ट्रेक करके वापस गया है. वही, जल्द ही उत्तराखंड के सीमांत हिमालय गांव घेसबुग्याल में भी बिहार के अधिकारियों का दौरा प्रस्तावित है.
बिहार के अधिकारी करेंगे सीमांत गांव में ट्रेक:घेस बुग्याल में बिहार के अधिकारियों को ट्रेकिंग करवाने वाली संस्था ट्रेक द हिमालयाज के को-फाउंडर राकेश पंत ने बताया कि बिहार पब्लिक सर्विस सेटलमेंट जिसमें पीसीएस रैंक के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है. उसी ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत बिहार के 70 प्रशासनिक अधिकारियों के दल बागची बुग्याल और ब्रह्मताल ट्रेक पर ट्रेकिंग करेंगे. इसी दौरान इन का केंद्र बिंदु उत्तराखंड का सीमांत गांव घेस होगा.
ये भी पढ़ें:पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक पर बढ़ी पर्यटकों की आमद, 18 सदस्यीय दल रवाना