ऋषिकेश: हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर काले की ढाल के पास मलबे से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है.
बता दें, शादी समारोह से घर लौट रहे एक बुजुर्ग को मलबे से भरे हुए तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोटें लगी है. घायल बुजुर्ग को मौजूद लोगों ने उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया, जहां उपचार चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.