उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश के चलते कुल 70 सड़कें बंद, यातायात सुचारू करने में जुटा विभाग - many Road blocked in uttarakhand

पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते प्रदेश में रविवार यानी 25 जुलाई शाम 5 बजे तक 70 छोटे-बड़े मार्ग बंद थे, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है.

Road blocked
Road blocked

By

Published : Jul 26, 2021, 7:21 AM IST

देहरादून: राज्य के तमाम हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में रविवार यानी 25 जुलाई शाम 5 बजे तक 70 छोटे-बड़े मार्ग बंद थे, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बड़े राजमार्ग और छोटे ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 70 सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सड़कों और राजमार्गों की स्थिति पर नजर डाली जाए तो उत्तरकाशी जिले में लंबगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर साड़ा पुल बादल फटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. प्रशासन की ओर से पुल निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. इसके अलावा उत्तरकाशी में 6 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 बल्दौड़ा में टैया पुल के पास यातायात के लिए बाधित है. इसके अलावा चमोली में 30 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बंद है. जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. हरिद्वार जिले में गंगा नदी का जलस्तर 292.00 मीटर पर है. जबकि, खतरे का स्तर 294 मीटर है. रुद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-107 ऋषिकेश-केदारनाथ यातायात के लिए खुल चुका है.

पौड़ी जिले में स्टेट आपदा कंट्रोल रूम द्वारा मिली सूचना के अनुसार हालात सामान्य है और कोई भी राष्ट्रीय जिला और ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद नहीं है. टिहरी जिले में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित है, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, टिहरी बांध भी अपने अधिकतम जलस्तर 830 मीटर से नीचे 787.45 मीटर पर है.

पढ़ें:मंत्री हरक सिंह रावत की दो टूक, ऊर्जा निगम के कर्मचारी न करें नेतागिरी

बागेश्वर जिले में 5 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है. नैनीताल जिले में 5 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है. अल्मोड़ा जिले में हालात सामान्य हैं और कोई भी मोटर मार्ग बंद नहीं है. उधम सिंह नगर के अंतर्गत कोई भी सड़क बाधित नहीं है. चंपावत जिले में 1 जिला मार्ग और 16 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित है. पिथौरागढ़ जिले में 4 बॉर्डर रोड और 8 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details