देहरादून:उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय डीआईजी केवल खुराना द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था बहाल रखने में लापरवाही बरतने आरोप में 2 सब-इंस्पेक्टर सहित सात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के दृष्टिगत लगातार निदेशालय द्वारा आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं. इसी कड़ी में ट्रैफिक ड्यूटी में कई बार लापरवाही बरतने के चलते डीआईजी ट्रैफिक ने संबंधित पुलिस कर्मियों को चेतावनी भी दी, बावजूद इसके कुछ ट्रैफिक कर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरती जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन डीआईजी ट्रैफिक केवल खुराना ने शहर के ट्रैफिक ड्यूटी प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान कई ट्रैफिक बूथों पर कर्मचारी अनुपस्थित और लापरवाही बरतते हुए पाए गए. ऐसे में गुरुवार जांच पड़ताल के उपरांत ट्रैफिक निदेशालय द्वारा दो सब इंस्पेक्टर सहित सात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए गए. इतना ही नहीं, निदेशालय द्वारा ट्रैफिक एसपी को निर्देशित किया गया है कि निलंबित किए गए ट्रैफिक कर्मियों के पिछले 5 दिनों के ड्यूटी वाले सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच आख्या यातायात निदेशालय को उपलब्ध कराई जाए.
इन ट्रैफिक कर्मियों पर गिरी गाज
- सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह विशेष श्रेणी (ड्यूटी स्थल आराघर टी जंक्शन से फव्वारा चौक तक)
- सब इंस्पेक्टर द्वारिका प्रसाद विशेष श्रेणी (ड्यूटी स्थल रिस्पना से विधानसभा तक)
- हेड कांस्टेबलव लक्ष्मण सिंह (ड्यूटी स्थल प्रिंस चौक से दून चौक)
- कांस्टेबल - राजपाल (नागरिक पुलिस) (मुख्यमंत्री आवास गेट)
- कांस्टेबल -भरत सिंह (ड्यूटी स्थल लॉर्ड वेंकटेश कट)
- कांस्टेबल -रणधीर कुमार (ड्यूटी स्थल ओरिएंट चौक)
- कांस्टेबल -त्रिलोक (ड्यूटी स्थल आईजी कट)
- ट्रैफिक निदेशालय ने जनपद प्रभारियों को भी दी हिदायत
वहीं, ट्रैफिक ड्यूटी में लापरवाह बरतने वाले 7 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के उपरांत ट्रैफिक निदेशालय ने प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित भी किया है. जिसके मुताबिक, यातायात कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी प्वाइंटों में उपस्थित रहकर यातायात बहाल रखने में तत्परता से ड्यूटी करेंगे. ऐसा न करने पर यातायात निदेशालय द्वारा लापरवाही बरतने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की जांच पड़ताल सीसीटीवी, व्हाट्सएप वीडियो से छानबीन कराई जाएगी.
पढ़ें-कुंभनगरी के बाहरी इलाकों को भी दिया जाएगा धार्मिक स्वरूप- सीएम त्रिवेंद्र