उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेल्हम गर्ल्स स्कूल की 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, विद्यालय माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित - उत्तराखंड के कोरोना के मामले

उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है. राजधानी देहरादून के फेमस वेल्हम गर्ल्स स्कूल की 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. प्रशासन ने वेल्हम गर्ल्स स्कूल के परिसर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

corona
corona

By

Published : May 4, 2022, 2:11 PM IST

Updated : May 4, 2022, 3:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली (corona cases in uttarakhand) है. उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिवि दर एक से ऊपर चली गई है. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि स्कूलों में एक बार फिर कोरोना संक्रमित बच्चे मिल रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल (Welham Girls School Dehradun) का है. यहां सात छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली (7 students found corona positive) हैं. इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

वहीं, एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने वेल्हम गर्ल्स स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर भले ही आंकड़ा अभी परेशान करने वाला न हो, लेकिन स्कूलों में लगातार छात्रों के संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. इसी कड़ी में अब वेल्हम गर्ल्स स्कूल में 7 छात्राएं संक्रमित मिली हैं. चौकाने वाली बात यह है कि इन सभी छात्राओं की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. जाहिर है कि यह छात्राएं बाकी बच्चों या स्टाफ के संपर्क में आने के चलते संक्रमित हुई हैं. हालांकि इसके बाद से ही इन सभी छात्राओं को स्कूल में ही आइसोलेट किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड: 24 घंटे में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव केस 114

उधर एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार 4 मई यानी आज से इस स्कूल परिसर को पूर्णतया लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान विद्यालय में सभी जरूरी खाने पीने की चीजों और दूसरी जरूरतों के लिए भी जिलाधिकारी की तरफ से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अगर आदेशों का उल्लंघन होता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.

Last Updated : May 4, 2022, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details