ऋषिकेश:ऋषिकेश कृषि मंडी उत्पादन समिति के अध्यक्ष सहित 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने मंडी को सील कर दिया है. मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
ऋषिकेश में 4 दिन पहले प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम बुलाकर मंडी में कार्य करने वाले 57 लोगों का रेंडम सैंपल लिया था. सैंपल की रिपोर्ट बुधवार देर रात आई, जिसमें ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष, एक पूर्व सभासद, 2 पल्लेदारों सहित 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी द्वारा मंडी परिसर को 24 जून तक के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं. प्रशासन ने मंडी को सील कर दिया है.
ऋषिकेश मंडी समिति के अध्यक्ष समेत 7 लोग कोरोना पॉजिटिव, मंडी 24 जून तक बंद - seven corona positive
ऋषिकेश कृषि मंडी उत्पादन समिति के अध्यक्ष सहित 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डीएम ने मंडी 24 जून तक बंद करवा दी है.
ऋषिकेश कृषि मंडी
पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
कृषि मंडी को फिलहाल शिफ्ट किया जा रहा है. आईडीपीएल हाट में मंडी के संचालन के लिए स्थान चिन्हित किया है. मंडी उत्पादन समिति के अध्यक्ष समेत 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.