उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करों की कमर, 20 लाख की स्मैक, चरस और शराब के साथ 7 गिरफ्तार - सहसपुर विकासनगर ताजा समाचार टुडे

देहरादून के पछवादून इलाके में पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई (illegal drug smuggling in Vikasnagar) की है. पुलिस ने करीब 20 लाख रुपए के अवैध नशे के साथ सात लोगों को (Drug smuggler arrested in Vikasnagar) गिरफ्तार किया है.

illegal drug smuggling in Vikasnagar
नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 5, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 4:30 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के नजदीक आते ही प्रदेश में नशा तस्कर (illegal drug smuggling in Vikasnagar) भी पहले के मुकाबले ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. देहरादून का पछवादून भी अवैध नशे का नया गढ़ बनाता जा रहा है. हालांकि उत्तराखंड पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशा तस्करों की कमर तोड़ रही (Drug smuggler arrested in Vikasnagar) है. मंगलवार और बुधवार को भी पुलिस ने सहसपुर और विकासनगर इलाके में करीब 20 लाख रुपए के अवैध नशीले पदार्थ पकड़े हैं. विकासनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बीडी उनियाल ने इन मामलों का खुलासा किया.

सीओ बीडी उनियाल ने बताया कि पछवादून पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में करीब 20 लाख रुपए की स्मैक, चरस, अवैध अंग्रेजी शराब और प्रतिबंधित काजल की लकड़ी के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करों की कमर

पढ़ें-रुड़की में छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची की मां को जान से मारने की धमकी

13 लाख रुपए की स्मैक और चरस पकड़ी गई: सीओ बीडी उनियाल के मुताबिक पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में से जहां 150 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है तो वहीं लागा रोड से एक किलो चरस के साथ दो व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़े. पकड़ी गई स्मैक और चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस तीनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

पुलिस ने तीन लाख रुपए की शराब पकड़ी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं तो शराब की तस्करी भी जोरों पर है. हालांकि पुलिस ने यूपी और हिमाचल बॉर्डर सख्ती कर रखी है. पुलिस ने गुलाल चेक पोस्ट से 15 पेटी अंग्रेजी शराब और धर्मा वाला क्षेत्र से 14 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें-देहरादून में किराएदार पर किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज होते ही हुआ फरार

4 लाख रुपए की लकड़ी पकड़ी: वहीं सीओ उनियाल ने एक और मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सहसपुर थाना क्षेत्र के दर्रारीट सीमा क्षेत्र से पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से बेशकीमती लकड़ी काजल के 126 नग बरामद किए गए हैं. पकड़ी गई काजल की लकड़ी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details