देहरादून/टनकपुर: उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है. कल शाम तक जहां कोरोना मरीजों की संख्या 153 थी. आज सुबह होते-होते वो 160 पहुंच गई है. दरअसल चंपावत में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
उत्तराखंड में 160 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, चंपावत में 7 में हुई संक्रमण की पुष्टि - कोरोना पॉजिटिव
चंपावत में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इससे उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है.
![उत्तराखंड में 160 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, चंपावत में 7 में हुई संक्रमण की पुष्टि corona case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7311717-399-7311717-1590204161327.jpg)
उत्तराखंड कोरोना
चंपावत में जिन 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, वो गुरुवार को गुरुग्राम, पुणे और मुंबई से बनबसा आए थे. स्क्रीनिंग में 39 लोगों का तापमान ज्यादा पाया गया था. इसके बाद इनके सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे.
इन 39 लोगों के साथ ही अन्य लोगों को भी टनकपुर और बनबसा में क्वारंटाइन किया गया था. इनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ऐसे में कोरोना के मामले में तेजी आई है.