देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं, जबकि 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 64 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.51% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,881 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.11% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 5 कोरोना केस मिले हैं, जबकि टिहरी और चमोली में कोरोना के एक-एक मरीज मिला है. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ कोरोना मुक्त हो गया है.
उत्तराखंड कोविड वैक्सीनेशन पढ़ें-
Uttarakhand: तापमान में बढ़ोतरी के साथ बढ़ने लगीं फॉरेस्ट फायर की घटनाएं उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में शनिवार को 8,714 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 84,07,083 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,06,049 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,21,115 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,61,722 पहली डोज और 1,77,372 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.