उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुवार को कोरोना के 7 नए मामले मिले, 48 मरीज हुए स्वस्थ, सक्रिय केस 200 से नीचे - Uttarakhand Corona Tracker

उत्तराखंड में गुरुवार (30 सितंबर) को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 48 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल प्रदेश में 167 एक्टिव केस हैं. पहली बार सक्रिय केस 200 से नीचे यानी 167 हुई है.

CORONA TRACKER
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Sep 30, 2021, 6:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार (29 सितंबर) को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 48 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बीते एक हफ्ते में प्रदेश के अंदर कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 167 है.

प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,537 मामले सामने आये हैं. इनमें से 3,29,876 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,394 मरीजों की मौत हुई है.

आज का आंकड़ा: गुरुवार को रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में दो-दो मामले सामने आए हैं. वहीं, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में एक-एक मामले सामने आए हैं. इसके आलावा पिछले 24 घंटे अन्य जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंःकोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टर पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप, इंटर्न ने जारी किया ऑडियो

वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 40,553 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभीतक कुल 16,82,049 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 11,87,769 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details