मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के सर्वेंट क्वार्टर में सिलेंडर फटने से धमाका हो गया. जिससे घर और आस-पास के रहने वाले 7 लोग घायल हो गए. जिसमें चार महिलाएं और तीन पुरुष है. घायलों को फायर सर्विस और पुलिस की मदद से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने तीन हालत गंभीर बताते हुए देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया है.
बता दें कि, हादसा सुबह का है, जब घर में रहने वाली एक महिला पूजा करने के बाद मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गई. वहीं, रसोई गैस सिलेंडर का रेगुलेटर सही तरीके से न लगने के कारण गैस लीक होने लगी. इस दौरान कमरे के मंदिर में जल रहे दिये ने आग पकड़ ली और सिलेंडर फट गया, जिससे एक बड़ा धमाका हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि घर में के समान के साथ खिड़की और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गये.