उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में गैस सिलेंडर फटने से 4 महिलाएं समेत 7 घायल

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के सर्वेंट क्वार्टर में सिलेंडर फटने से धमाका हो गया. जिससे घर और आस-पास के रहने वाले 7 लोग घायल हो गए. जिसमें चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं.

By

Published : Jul 29, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 4:56 PM IST

mussoorie
मसूरी में गैस सिलेंडर फटने से 7 घायल

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के सर्वेंट क्वार्टर में सिलेंडर फटने से धमाका हो गया. जिससे घर और आस-पास के रहने वाले 7 लोग घायल हो गए. जिसमें चार महिलाएं और तीन पुरुष है. घायलों को फायर सर्विस और पुलिस की मदद से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने तीन हालत गंभीर बताते हुए देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया है.

मसूरी में गैस सिलेंडर फटने से 7 घायल

बता दें कि, हादसा सुबह का है, जब घर में रहने वाली एक महिला पूजा करने के बाद मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गई. वहीं, रसोई गैस सिलेंडर का रेगुलेटर सही तरीके से न लगने के कारण गैस लीक होने लगी. इस दौरान कमरे के मंदिर में जल रहे दिये ने आग पकड़ ली और सिलेंडर फट गया, जिससे एक बड़ा धमाका हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि घर में के समान के साथ खिड़की और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गये.

कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि धर में रखा सिलेंडर का रेगुलेटर सही तरीके से ना लगने के कारण गैस लीक हो रही थी. जिससे कमरे के मंदिर में जल रहे दिए से गैस ने आग पकड़ ली, उन्होंने कहा कि हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें 4 का इलाज मसूरी अकादमी के अस्पताल में जारी है. जबकि, तीन को देहरादून रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, गैस ऐजेंसी के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है.

पढ़ें-चमोली: बादल फटने से घाट विकासखंड में हुई तबाही के बाद राहत में जुटी NDRF

स्थानीय निवासी सरस्वती भंडारी ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोगों में धबराहट पैदा हो गई. उन्होंने गैस एजेंसी पर आरोप लगाया कि डिलीवरी के दौरान उन्हें सिलेंडर चेक करने नहीं देते हैं.

Last Updated : Jul 29, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details