ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश से शव लेकर बाजार की तरफ जा रही एक एंबुलेंस का कोयल घाटी के पास टेंपो के साथ भिड़ंत हो गई. घटना में दोनों वाहन में सवार 7 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना में एंबुलेंस और टेंपो बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम एम्स ऋषिकेश से एंबुलेंस शव लेकर बाजार की ओर निकली. कोयल घाटी पहुंचने पर टेंपो के साथ एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई. इस दौरान एंबुलेंस में शव के साथ बैठे दो लोग और टेंपो में सवार 5 सवारियों को मामूली चोटें आई. सभी घायलों को अन्य वाहन से सरकारी अस्पताल के लिए रवाना किया गया. एंबुलेंस चालक ने भी शव ले जाने के लिए दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था की. घटना में एंबुलेंस और टेंपो दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. फिलहाल मामला कोतवाली नहीं पहुंचा है. वाहन क्षतिग्रस्त होने पर दोनों चालक एक दूसरे की गलती निकालते हुए आपस में बहस करते हुए दिखाई दिए.