उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर में घुसा 7 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Rishikesh Forest Range

शनिवार को अशोकनगर के अंकुर गैस एजेंसी के पास एक घर में लगभग 7 फीट लंबा अजगर घुस आया, जिसके बाद वन विभाग कि टीम ने उसका रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ दिया है.

Rishikesh
घर में घुसा 7 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

By

Published : Jul 25, 2020, 6:59 PM IST

ऋषिकेश: बरसात के मौसम में जंगली जीवों का आबादी वाले क्षेत्र में घुसने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को अशोकनगर के अंकुर गैस एजेंसी के पास एक घर में लगभग 7 फीट लंबा अजगर घुस आया, जिसके बाद वन विभाग कि टीम ने उसका रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ दिया है.

बता दें कि आशोकनगर में अंकुर गैस एजेंसी के पास आज अचानक एक घर में विशालकाय अजगर घुस आया. जिसके बाद आसपास लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर अजगर का रेस्क्यू किया और फिर उसे उन्होंने ऋषिकेश रेंज के शॉप फूटी के पास छोड़ दिया.

पढ़े-हरकी पैड़ी पर बहेगी गंगा की अविरल धारा, शासनादेश से हटेगा 'स्कैप चैनल' शब्द

आपको बता दें कि बरसात शुरू होने के बाद लगातार जंगली जीव आबादी क्षेत्र में देखे जा रहे हैं. इसका मुख्य कारण ये है कि बरसात के बाद जगह-जगह जलभराव हो जाता है, साथ ही भूमि के नीचे उमस बढ़ जाती है. इसी के चलते सांप, बिच्छू और अन्य जीव जमीन से बाहर निकल आते हैं और आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details