उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेश में बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर फौजी से 7.50 लाख की ठगी

राजधानी में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक रिटायर फौजी से एक महिला ने विदेश में नौकरी के नाम पर 7.5 लाख ठग लिए.

By

Published : Apr 27, 2019, 5:48 PM IST

Demo Pic.

देहरादून:थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में अजबपुर कला निवासी भारतीय सेना के रिटायर्ड जवान से ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ठग ने विदेश में नौकरी के नाम पर उन्हें अपना शिकार बनाया. हालांकि जब उन्हें मामले की सच्चाई पता चली तो वो मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रिटायर फौजी शिव सिंह रावत अपने बेटे को नौकरी के लिए विदेश भेजना चाहते थे. इसी बीच 2018 में रूपा थापा नाम की महिला से उसके ऑफिस जनपथ कॉम्पलेक्स बिंदालपुल में उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान रूपा थापा ने बताया कि वो बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजने और उन्हें वहां नौकरी दिलाने का काम करती है.

यह भी पढ़ें: जीवनदायिनी गंगा भी नहीं बुझा पा रही देवभूमि की प्यास, ग्रामीण आबादी के भी सूखे हलक

रूपा की बात सुनकर शिव सिंह अपने बेटे को अमेरिका भेजने को तैयार हो गए. इस पर रूपा ने उन्हें 7.5 लाख रुपये खर्च होने की बात कही. बेटे के भविष्य के लिए शिव कुमार ने महिला के खाते में अलग-अलग तारीखों में 7 लाख 50 हजार रुपये डाल दिए. पैसे मिलते ही रूपा अपने बात से पलट गई. कई बार शिव सिंह ने रूपा से बात करनी चाही, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. साथ ही रूपा उनके पैसे भी वापस नहीं कर रही थी. जिसके बाद शिव कुमार अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे.

नौकरी के नाम पर ठगी

मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि नेहरू कॉलोनी थाने में मामला सामने आया है. जिसमें महिला ने रिटायर्ड फौजी से लाखों की ठगी की है. पुलिस मामले में जांच कर रही है, साथ ही अगर मामला सही पाया जाता है तो महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details