उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: भारत में 7.40 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित, ऐसे बरतें सावधानियां - diabetes

14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाएगा. लोगों को इस घातक बीमारी के बारे में जागरुक करने के लिए ऋषिकेश एम्स की ओर से सार्वजनिक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया.

एम्स ऋषिकेश

By

Published : Nov 10, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 2:43 PM IST

ऋषिकेशःएम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत द्वारा संस्थान की ओर से रक्तदान व नेत्रदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. इसी अ​भियान के तहत मधुमेह पर संस्थान में सार्वजनिक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मधुमेह जैसी घातक बीमारियों के कारण एवं निवारण को लेकर जागरुक किया जा सके.

मेडिसिन विभाग की डिवीजन ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबोलिज्म प्रमुख डॉ. रविकांत ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस का आज की जीवनशैली में अधिक महत्व है. उन्होंने बताया कि भारत में वर्तमान में लगभग 7 करोड़ 40 लाख लोग मधुमेह से पीड़ित हैं. उनके अनुसार आधुनिक जीवनशैली, अनियमित दिनचर्या व खानपान के कारण मधुमेह रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जो कि चिंता का विषय है. यही कारण है कि मधुमेह से बचने के लिए एम्स द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- देहरादून रेलवे स्टेशन आज से 90 दिनों के लिए बंद, यहां से चलेंगी ट्रेनें

डॉ. रविकांत ने मेटाबोलिक सिंड्रोम को मधुमेह का मुख्य घटक बताया और कहा कि यह सिंड्रोम भारत वर्ष में 20 से 25 प्रतिशत लोगों में व्याप्त है. लिहाजा, संस्थान द्वारा इस घातक बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन किया गया है. विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है.

Last Updated : Nov 10, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details