उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक - पथरिया पीर देहरादून

राजधानी देहरादून के धारा चौकी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिलेभर में धरपकड़ अभियान शुरू हो गया है.

जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत.

By

Published : Sep 20, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 3:43 PM IST

देहरादून:कोतवाली क्षेत्र में नेशविला रोड पर पथरिया पीर नई बस्ती इलाके में 6 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. वहीं, 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 6 में से तीन लोगों की गुरुवार को ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य 3 की शुक्रवार को मौत हुई. वहीं, दो व्यक्तियों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इस घटना के बाद शासन-प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.

जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत.

मामले की सूचना मिलते ही मसूरी से बीजेपी विधायक गणेश जोशी भी मौके पर पहुंच और पीड़ित परिवारों से बातचीत की. जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हो हुई है. उनके घर में मातम पसरा हुआ है.

विधायक जोशी ने इलाके में लंबे समय से जहरीली शराब बिक रही है. इस संबंध नें उन्होंने देहरादून एसएसपी और प्रशासन को शिकायत भी की थी. पुलिस ने उन्हें कहा था कि इस मामले को सीओ स्तर का अधिकारी देख रहा है. बावजूद उसके यहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. जिसकी जांच होनी चाहिए. शराब माफिया चाहे कितना ही रसूखदार हों उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें- दुष्कर्म मामले में चिन्मयानंद गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने इस कभी ध्यान ही नहीं है. शाम को एक दो पुलिस वाले आते थे और घूमकर चले जाते थे. लेकिन कभी भी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

गौर हो कि उत्तराखंड में जहरीली शराब से हुई मौतों का पहला मामला नहीं है. इसी साल 8 फरवरी को रुड़की में जहरीली शराब पीने की वजह से दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में 28 लोग रुड़की के थे जबकि बाकी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के थे. जहरीली शराब पीने से कई ग्रामीणों की आंखों की रोशनी तक जा चुकी है. बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बिंडुखड़क, भलस्वागाज, बाल्लुपुर समेत कई गांवों में 8 फरवरी को जहरीली कच्ची शराब ने जमकर कहर बरपाया था.

Last Updated : Sep 21, 2019, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details