उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काबू में दूसरी लहर, आज 69 नए केस मिले, 250 मरीज स्वस्थ, 2 ने तोड़ा दम

सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 250 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं प्रदेश में दो मरीजों ने दम तोड़ा है.

Uttarakhand
Uttarakhand

By

Published : Jul 5, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 7:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 250 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में दो मरीजों ने दम तोड़ा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1,555 पर आ गई है.

उत्तराखंड में कोरोना के अभीतक कुल 3,40,793 मामले सामने आए हैं. इसमें 3,25,942 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 7,335 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 95.64% है. डेथ रेट की बात करें तो प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 2.15% है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 13 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सशर्त खुलेंगे शॉपिंग मॉल

जिलेवार मिले नए मरीजों की संख्या

प्रदेश में सोमवार को अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 1, चमोली में 1, चंपावत में 0, देहरादून में 9, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 8, पौड़ी गढ़वाल में 0, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी गढ़वाल में 2, उधमसिंह नगर में 9 और उत्तरकाशी में 16 नए कोरोना के मरीज मिले है.

जिलेवार स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा

प्रदेश में सोमवार को अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 8, चमोली में 2, चंपावत में 0, देहरादून में 100, हरिद्वार में 25, नैनीताल में 5, पौड़ी गढ़वाल में 0, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी गढ़वाल में 28, उधमसिंह नगर में 5 और उत्तरकाशी में 7 मरीज स्वस्थ हुए है.

मौत का आंकड़ा

प्रदेश में सोमवार को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल नैनीताल में और दून हॉस्पिटल देहरादून में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है.

कोरोना वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में सोमवार को 89,627 लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं प्रदेश में अभीतक 9,06,678 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 18+ वालों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक 15,02,539 लोगों को वैक्सीन की पहले डोज लगी है. 18+ वालों में 38,764 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details