देहरादून/ऋषिकेश/हरिद्वार/उधमसिंह नगर/रुद्रप्रयाग/बेरीनाग: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना मरीजों की संख्या सैकडा पार कर रही है. आज भी एम्स ऋषिकेश में 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि, 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश में 66 पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसमें से 9 पुलिसकर्मियों ने कोरोना को मात दे दी है. जबकि, एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
कोरोना की चपेट में 66 पुलिसकर्मी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक 66 पुलिसकर्मी आ चुके हैं. इनमें से 9 पुलिसकर्मी इलाज के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं. जबकि, एक सब इंस्पेक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है. बाकी पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है. महानिदेशक (अपराध व कानून) अशोक कुमार ने भी मामले में चिंता जताई है. जबकि, कोरोना काल में बकरीद, रक्षाबंधन जन्माष्टमी जैसे त्योहारों में कानून व्यवस्था के साथ ही कोरोना से बचाव गाइडलाइन का पालन कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. जिसे लेकर पुलिस प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
एम्स ऋषिकेश में 2 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
एम्स ऋषिकेश में रामनगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मरीज को बीती 16 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था. जो मधुमेह और ऑटोनॉमिक डिस्फंक्शन से भी ग्रसित था. वहीं, मुजफ्फरनगर के घेरकलां का 47 वर्षीय व्यक्ति भी बीते 23 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आया था. वो बीते दो सालों से लीवर की बीमारी से ग्रसित था. जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आज मिले 272 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 62 की मौत
हरिद्वार में आरक्षी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
हरिद्वार में पुलिसकर्मियों का कोरोना पॉजिटिव मिलना जारी है. आज भी ज्वालापुर कोतवाली में एक आरक्षी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोतवाली में बैरिकेटिंग लगाकर आवाजाही को बंद कर दिया गया है. साथ ही कोतवाली में तैनात अन्य कई पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है.
हरिद्वार जिले में बनाए गए 215 कंटेनमेंट जोन
हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते 215 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने नियमों में बदलाव किए हैं और नई समिति का गठन किया है. इस समिति के गठन से उम्मीद की जा सकती है कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा.