देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सुद्धोवाला के पास ट्रक चालक ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत गई. ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में भिजवाया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
सुद्धोवाला निवासी 65 वर्षीय राधा देवी आज सुबह अपने घर से थेरेपी करवाने के लिए पैदल जा रही थीं. तभी चौक पर पेट्रोल पंप के पास बोरिंग वाले ट्रक ने राधा देवी को कुचल दिया. हादसे के बाद तुरंत ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.