उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को ट्रक ने कुचला, वाहन छोड़ भागा ड्राइवर - dehradun road accident news

देहरादून में सुद्धोवाला के पास पैदल जा रही 65 वर्षीय राधा देवी को ट्रक ने कुचल दिया. राधा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

dehradun truck runs over woman
ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंदा.

By

Published : Nov 30, 2020, 2:26 PM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सुद्धोवाला के पास ट्रक चालक ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत गई. ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में भिजवाया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

सुद्धोवाला निवासी 65 वर्षीय राधा देवी आज सुबह अपने घर से थेरेपी करवाने के लिए पैदल जा रही थीं. तभी चौक पर पेट्रोल पंप के पास बोरिंग वाले ट्रक ने राधा देवी को कुचल दिया. हादसे के बाद तुरंत ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढे़ं-हरिद्वार: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक फरार हो गया था. मौके से ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मृतका के परिवारवालों को सूचित कर दिया गया. जल्द ही फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details