ऋषिकेश :कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देहरादून जिला कारागार से 65 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. इन कैदियों को 6 महीने की अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है.
सिविल जज नेहा कुशवाहा ने बताया कि सभी कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद प्रशासन और पुलिस ने उन्हें घरों तक पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रखा गया. 55 और कैदियों को भी अंतरिम जमानत और पैरोल पर रिहा करने की बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कही है. सिविल जज नेहा कुशवाहा ने बताया कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की पहल पर उच्च न्यायालय की तरफ से गठित कमेटी की देखरेख में की गई है.