देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) की 113वीं ग्रेजुएशन सेरेमनी में 31 मई 2019 यानी बीते शुक्रवार को 65 कैडेट्स को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की स्नातक की उपाधि से सम्मानित किया गया. आर्मी कैडेट कॉलेज में तीन साल की ट्रेनिंग और पढ़ाई के बाद यह कैडेट भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा से जुड़ गए हैं. यहां एक साल की ट्रेनिंग के बाद ये कैडेट्स भारतीय सेना में बतौर अधिकारी शामिल हो जाएंगे.
बता दें, इन सभी कैडेट्स को आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा ने जवाहरलाल नेहरू की स्नातक की उपाधि से सम्मानित किया. डिग्री पाने वाले 65 कैडेट्स में 29 साइंस स्ट्रीम और 36 कैडेट्स ह्यूमिनिटी स्ट्रीम के हैं.