देहरादून: संत शिरोमणि व रैदासी पंथ के संस्थापक संत रविदास के 644वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना जीएमएस रोड के शास्त्री नगर में रविदास मंदिर पहुंचे और संत रविदास को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने संत रविदास के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया.
जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि संत रविदास एक असाधारण व श्रेष्ठ संत थे. वे जीवन के सत्य, कर्म और अध्यात्म की गहराइयों को बड़े साधारण ढंग से जनमानस को बताते थे. उन्होंने कहा कि संत रविदास का एक वचन 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' सबसे ज्यादा प्रचलित है. संत कबीर, संत रामानंद के समकालीन संत रविदास की कही वाणी श्री गुरु ग्रंथ साहब में विशेष स्थान रखती है.
विकास चौहान ने अर्पित किए पुष्प. उन्होंने कहा कि संत रविदास ने धर्म व भगवान के नाम पर पाखंड का हमेशा खंडन किया. धर्म-कर्म और अध्यात्म की बहुत ही सरल व्याख्या की. संत रविदास की जयंती के दिन लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान राजधानी देहरादून में संत रविदास की 644वीं जयंती के अवसर पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए.
पढ़ें- रविदास जयंती पर हरदा पहुंचे धर्मनगरी, कहा- कुंभ के नाम पर BJP ने जनता को ठगा
लायंस क्लब हिल्स मसूरी ने आयोजित की विचार गोष्ठी
मसूरी शहर के एक होटल के सभागार में लायंस क्लब हिल्स मसूरी द्वारा संत रविदास की 644वीं जयंती पर विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान ने शिरकत की. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सभी ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इस अवसर सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास एक महापुरुष थे और उनका दूसरा नाम रैदास भी है. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन संतों की सेवा में एवं भक्ति भाव में अर्पण किया. संत रविदास समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए, छुआछूत, जातिवाद की समाप्ति के लिए जनजागरण किया करते थे.
सांसद टम्टा रविदास जयंती कार्यक्रम में हुये शामिल
टिहरी में संत रविदास जयंती पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर एससी-एसटी छात्रावास में अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आयोजित कार्यक्रम में राज्य संभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने एससी-एसटी के छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. कोविड के दौर में कोरोना वारियर्स के तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया. सांसद टम्टा ने जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी शिरकत की.