उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिले 61 नये कोरोना केस, एक मरीज की मौत - Uttarakhand corona case

उत्तराखंड में आज कोरोना के 61 नए केस सामने आए है. जिसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 221 हो चुकी है. वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हो गई.

Etv Bharat
उत्तराखंड में मिले 61 नये कोरोना केस

By

Published : May 2, 2023, 9:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश में 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 221 पहुंच चुकी है. आज प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. जबकि 62 कोविड मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस साल जनवरी से अभी तक 13 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में 1 जनवरी 2023 से आज तक 2,789 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 2,555 स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में इन दिनों चारघधाम यात्रा चरम पर है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें:Chardham Yatra: चारधाम यात्रियों का आंकड़ा 3.18 लाख के पार, 3 मई को रोकी गई केदारनाथ यात्रा

आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 4, चमोली में 2, देहरादून में 32, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 9, पौड़ी गढ़वाल में 4, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 1 और उत्तरकाशी में 5 कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ उत्तराखंड में कोविड मरीजों की संख्या 221 हो गई है.

वहीं, अगर कोरोना एक्टिव केसों की बात करें प्रदेश में 221 कोरोना मरीज हैं. जिसमें अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 8, चमोली में 15, चंपावत में 8, देहरादून में 86, हरिद्वार में 19, नैनीताल में 47, पौड़ी में 10, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 4, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 6 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details