देहरादून:राजधानी में जाम की समस्या आम हो चुकी है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बीते कुछ सालों से राजधानी में लगातार फ्लाईओवर्स और रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसी के तहत भंडारीबाग इलाके में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने निरीक्षण किया.
बता दें कि भंडारीबाग में तैयार होने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई 600 मीटर होगी और चौड़ाई सात मीटर रहेगी. वहीं, लगभग 37 से 45 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा.