उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून के भंडारीबाग में बनेगा 600 मीटर लंबा रेलवे ओवर ब्रिज, जाम से मिलेगी मुक्ति - bridge built in bhandaribagh

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बीते कुछ सालों से राजधानी में लगातार फ्लाईओवर्स और रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसी के तहत भंडारीबाग इलाके में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की तैयारी की जा रही है.

railway bridge
रेलवे ओवरब्रिज

By

Published : Feb 17, 2020, 5:18 PM IST

देहरादून:राजधानी में जाम की समस्या आम हो चुकी है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बीते कुछ सालों से राजधानी में लगातार फ्लाईओवर्स और रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसी के तहत भंडारीबाग इलाके में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने निरीक्षण किया.

बता दें कि भंडारीबाग में तैयार होने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई 600 मीटर होगी और चौड़ाई सात मीटर रहेगी. वहीं, लगभग 37 से 45 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा.

भंडारीबाग में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज.

ये भी पढ़ें:नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के म्यूजियम में दिखेंगे चारों धाम, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे उद्घाटन

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बताया कि इस रेलवे ओवरब्रिज के बनने से आम जनता को प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक के बीच लगने वाले जाम की समस्या से खासी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर शासन स्तर पर कागजी कार्रवाई अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य इसी साल अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह या मई महीने की शुरुआत में शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details