देहरादून: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग (Uttarakhand forest fire) प्रदेश में एक बड़ी समस्या बनी हुई है. राज्य में 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन (Fire season from February 15 to June 15) माना जाता है, लेकिन अप्रैल से जंगलों में आग लगने की घटनाएं (forest fire incidents) तेज हो जाती हैं. उत्तराखंड में तो अप्रैल के आखिरी 5 दिन जंगल की आग के लिए भारी रहे.
आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में अब तक 1,844 वनाग्नि की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें कुल करीब 3,000 हेक्टेयर तक जंगल प्रभावित हो चुके हैं. जिससे करीब 77 लाख 5079 रुपए का अबतक नुकसान वन विभाग को हो चुका है. राज्य में फायर सीजन के दौरान सबसे ज्यादा आग की घटनाएं 27 अप्रैल को हुई है. इस दिन कुल 227 आग लगने की घटना हुई.