देहरादून:थाना पटेल नगर क्षेत्र में एक 60 वर्षीय तथाकथित डॉक्टर के ऊपर मासूम दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ही पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, प्रथम दृष्टया में मिले मेडिकल जांच और सबूतों के आधार पर आरोपी डॉक्टर को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
दूध में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक थाना पटेल नगर क्षेत्र में रहने वाले 60 साल के डॉ. भारत भूषण के मकान में एक महिला अपनी 3 और 7 साल की बच्ची के साथ रहती है. पीड़ित महिला का आरोप है कि आज जब वह किसी काम से बाहर गई थी, तभी डॉक्टर ने मासूम बच्चियों को दूध में नशीला पदार्थ पिला कर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद जब महिला घर लौटी तो दोनों बच्चियां बेसुध पड़ी थीं. ऐसे में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई. फिलहाल बच्चियों का इलाज चल रहा है.