डोईवाला: बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में सीआरपीएफ अकादमी गुरुग्राम के 60 प्रशिक्षु अधिकारियों ने एडवेंचर और रेस्क्यू की ट्रेनिंग ली. इस मौके पर बीएसएफ डोईवाला के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनायें दीं.
कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि यह प्रशिक्षण एक सप्ताह तक चला है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवानों को व्हाइट वॉटर राफ्टिंग, मरीन ड्राइव, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइंबिंग का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग के दौरान अधिकारियों को प्रशिक्षित शिक्षकों ने एडवेंचर और रेस्क्यू के गुर सिखाए.