उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'स्मार्ट' दून में लगेंगे 60 स्मार्ट पोल, ये मिलेंगी सुविधाएं - 60 locations Smart Pole

राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 60 स्थानों पर स्मार्ट पोल स्थापित किए जाएंगे. जिससे शहर के लोगों को बेहतर लाइटिंग के साथ-साथ वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे की सुविधा मिलेगी.

smart city project
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में लगेंगे 60 स्मार्ट पोल

By

Published : Feb 3, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:05 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से राजधानी में सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्किल सीईओ शिवा प्रकाश राव ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगने जा रहे जीबीएम ( ग्राउंड बेस्ड मोनोपोल ) और स्मार्ट पोल के बारे में जानकारी दी.

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड और इंडस टावर लिमिटेड कंपनी के बीच जीबीएम और स्मार्ट पोल लगाने को लेकर समझौता हुआ है. इस प्रोजेक्ट के तहत देहरादून के 70 स्थानों पर जीबीएम टॉवर ( ग्राउंड बेस्ड मोनोपोल ) लगाए जाने के साथ ही 100 किलोमीटर लंबी भूमिगत फाइबर केबल नेटवर्क भी विकसित किया जाएगा.

60 स्थानों पर लगाए जाएंगे स्मार्ट पोल.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: केदारनाथ में इस साल समय से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, अब नहीं बढ़ेगा किराया

वहीं, स्मार्ट पोल की बात करें तो शुरुआती दौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी के 60 स्थानों पर स्मार्ट पोल स्थापित किए जाएंगे. जिससे शहरवासियों को बेहतर लाइटिंग के साथ ही वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे की सुविधा भी मिलेगी.

बता दें कि स्मार्ट पोल देहरादून में बने स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से हैंडल किया जाएगा. बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कंट्रोल रुम का उदघाटन किए थे. जहां से पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरों से तो नजर रखी जाएगी, साथ ही साथ स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कामों का पूरा संचालन भी इसी कंट्रोल रूम से होगा.

गौरतलब है कि इंडस टॉवर्स लिमिटेड भारत की एक स्वतंत्र रूप से प्रबंधित कंपनी है. इंडस टॉवर्स का भारत में इस प्रकार का यह तीसरा प्रोजेक्ट है. इससे पहले इस कंपनी की तरफ से दिल्ली और बड़ोदरा में स्मार्ट पोल लगाने का कार्य किया जा चुका है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details