उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेल जगत में उत्तराखंड को मिलेगी नई पहचान, स्पोर्ट्स कॉलेज में 60 खिलाड़ियों का हुआ चयन

देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में कुल 8 खेल संचालित होते हैं.  इन खेलों के लिए नए सत्र में प्रदेशभर से 60 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.

maharana pratap sports college

By

Published : Jun 1, 2019, 5:22 PM IST

देहरादून:हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां अन्य राज्यों से काफी अलग है. यहां की सुंदर वादियों को देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आते हैं. लेकिन अब खेल जगत में भी उत्तराखंड अपनी धाक जमाने जा रहा है. उत्तराखंड के युवा खेल में अपना भविष्य तलाश सकें इसके लिए उत्तराखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

पढ़ें- टिकटों की कालाबाजारी पर उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी, कहा- जिम्मेदार हेली कंपनियों पर कार्रवाई जल्द

स्पोर्ट्स कॉलेज में 8 खेलों का होता है संचालन
देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में कुल 8 खेल संचालित होते हैं. इन खेलों के लिए नए सत्र में प्रदेशभर से 60 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं. जिसमें से 8 खिलाड़ी एथलेटिक्स में, 4 खिलाड़ी बैडमिंटन में, 8 खिलाड़ी बॉक्सिंग में, 10 खिलाड़ी क्रिकेट में, 11 खिलाड़ी फुटबॉल में, 8 खिलाड़ी हॉकी में, 8 खिलाड़ी वालीबॉल में और 3 खिलाड़ी जूडों में हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा खिलाड़ी देहरादून और हरिद्वार जिले से चयनित किए गए हैं. वही सबसे कम खिलाड़ी जिला रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिले से हैं.

स्पोर्ट्स कॉलेज में 60 खिलाड़ियों का हुआ चयन

नए छात्रों की स्थिति
प्रदेश के युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है, लेकिन पहाड़ी जिलों के मुकाबले मैदानी जिलों के युवा खेल में ज्यादा रुची ले रहे हैं. देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रदेश के तमाम खिलाड़ी चयनित किये जाते है. जिन्हें यहां खेल के साथ-साथ ही पढ़ाई भी कराई जाती है.

पढ़ें- नो टोबैको डे पर लोक गायक संजय धौलाखंडी ने रिलीज किया एलबम, लोगों से नशा नहीं करने की अपील

  • जिला देहरादून से 2 खिलाड़ी बैडमिंटन, 2 खिलाड़ी बॉक्सिंग, 1 खिलाड़ी क्रिकेट, 1 खिलाड़ी हॉकी, 5 खिलाड़ी वालीबॉल और एक खिलाड़ी जुडो में यानी कुल 12 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.
  • जिला हरिद्वार से 4 खिलाड़ी एथलेटिक्स, 2 खिलाड़ी बॉक्सिंग, 2 खिलाड़ी क्रिकेट, 3 खिलाड़ी फुटबॉल और एक खिलाड़ी वालीबॉल में यानी कुल 12 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.
  • जिला उधमसिंह नगर से 1 खिलाड़ी बैडमिंटन, 1 खिलाड़ी बॉक्सिंग, 2 खिलाड़ी क्रिकेट, 1 खिलाड़ी फुटबॉल और एक खिलाड़ी जुडो खेल में यानी कुल 6 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.
  • जिला पिथौरागढ़ से 1 खिलाड़ी बॉक्सिंग, 3 खिलाड़ी फुटबॉल और 2 खिलाड़ी हॉकी खेल में यानी कुल 6 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.
  • जिला चंपावत से 1 खिलाड़ी बॉक्सिंग और 3 खिलाड़ी हॉकी खेल में यानी कुल 4 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.
  • जिला बागेश्वर से 1 खिलाड़ी एथलेटिक्स, 1 खिलाड़ी हॉकी और 3 खिलाड़ी वालीबॉल खेल में यानी कुल 4 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.
  • जिला चमोली से 2 खिलाड़ी एथलेटिक्स और 1 खिलाड़ी फुटबॉल में यानी कुल 3 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.
  • जिला पौड़ी से 1 खिलाड़ी बॉक्सिंग, 2 खिलाड़ी फुटबॉल और एक खिलाड़ी वालीबॉल खेल में यानी कुल 3 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.
  • जिला उत्तरकाशी से 2 खिलाड़ी क्रिकेट, 1 खिलाड़ी हॉकी खेल में यानी कुल 3 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.
  • जिला टिहरी गढ़वाल से 1 खिलाड़ी एथलेटिक्स और 1 खिलाड़ी क्रिकेट खेल में यानि कुल 2 खिलाड़ी चयनित हुए हैं.
  • जिला नैनीताल से 1 खिलाड़ी क्रिकेट और 1 खिलाड़ी फुटबॉल में यानी कुल 2 खिलाड़ी चयनित किये गए हैं.
  • जिला रुद्रप्रयाग से सिर्फ 1 खिलाड़ी ही बैडमिंटन खेल के लिए चयनित किया गया है.
  • जिला अल्मोड़ा से भी सिर्फ 1 खिलाड़ी ही क्रिकेट खेल के लिए चयनित हुआ है.

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र भट्ट ने बताया कि खेल से व्यक्तित्व विकास, चौमुखी विकास और पर्सनालिटी डेवलपमेंट होता है. इसलिए खेल को बहुत महत्व दिया जाता है. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज खिलाड़ियों की प्रतिभा को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए एक उच्च संस्थान है. खिलाड़ियों के अंदर की प्रतिभा को निखारने के लिए यहां उन्हें अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है. जो बच्चा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है. वह यहां रहता है अन्यथा जो बच्चा किसी अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है उसे अन्य क्षेत्र में भेजा जाता है.

बात दें कि साल 2016 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रायपुर में प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया था, जो अब अफगानिस्तान का होम ग्राउंड है. अफगानिस्तान यहां कई मैच खेल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details