देहरादूनःवैश्विक महामारी कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों से कई प्रवासी उत्तराखंड वापस लौटे हैं. जिस पर उत्तराखंड पलायन आयोग ने प्रवासियों की एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की है. जिसे आयोग ने सरकार को सौंप दिया है. सर्वे के तहत प्रवासियों की स्किल में मैपिंग की गई. जिसमें किन-किन क्षेत्रों और सेक्टर से प्रवासी लौटे हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई है. वहीं, सबसे ज्यादा प्रवासी होटलियर्स निकले हैं.
दरअसल, उत्तराखंड पलायन आयोग ने लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में उत्तराखंड लौटे प्रवासियों पर सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की है. पलायन आयोग की इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 21 जून 2020 तक लौटे तकरीबन पौने तीन लाख प्रवासियों में से करीब 60 फीसदी प्रवासी केवल होटल इंडस्ट्री से हैं तो वहीं, इसके अलावा अन्य सेक्टरों में भी कुशलता रखने वाले प्रवासी राज्य में लौटे हैं.