मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसार दिए हैं. मंगलवार तक कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले बाला हिंसार, बडे़ मोड़, बार्लोगंज, कुलड़ी और लाइब्रेरी से मिले हैं. सभी को होम आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. मसूरी में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा देखने को मिला है.
मसूरी में 60 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि सभी मरीज एसिंप्टोमेटिक है, जिनको होम आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी संक्रमित मरीजों पर नजर बनाए हुए है. अगर किसी के कोरोना संक्रमित मरीज का स्वास्थ्य खराब होता है तो उसको तत्काल देहरादून हायर सेंटर रेफर किया जाएगा.