उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेलाकुई अंबर फैक्ट्री चोरी का खुलासा, लाखों के सामान के साथ 6 शातिर चोर गिरफ्तार - 6 people arrested in Selaqui amber factory theft

दून पुलिस ने सेलाकुई अंबर फैक्ट्री में चोरी करने वाले 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से करीब 6 लाख का सामान बरामद किया गया है. वहीं, एक दूसरे मामले में मसूरी पुलिस ने भी एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
सेलाकुई अंबर फैक्ट्री चोरी का खुलासा

By

Published : May 21, 2023, 6:09 PM IST

Updated : May 21, 2023, 8:35 PM IST

सेलाकुई अंबर फैक्ट्री चोरी का खुलासा

देहरादून/मसूरी: विकास नगर-सेलाकुई क्षेत्र स्थित अंबर फैक्ट्री में हुई चोरी का सेलाकुई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने करीब 6 लाख कीमत के पीतल व तांबे का सामान बरामद करते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे मामले में मसूरी में दुकान का ताला तोड़कर कैश बॉक्स सहित नगदी चोरी करने वाले शातिर चोर को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अंबर फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा:20 मई शाम जितेंद्र थरेजा अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड यूनिट 6th A- 1/ 1A अंबर कंपनी सेलाकुई ने थाना सेलाकुई को लिखित तहरीर दी. उसने बताया अंबर फैक्ट्री में प्लांट हेड के पद पर नियुक्त है. 15 मई को उनके द्वारा अपनी कंपनी के स्टाफ का निरीक्षण किया गया, तो निरीक्षण में स्टोर से कॉपर ब्रेजिंग रोड़, कापर यू बैण्ड , एवं पीतल ब्राश कम पाए गए. जिस पर उनके द्वारा कंपनी के स्टोर का बारीकी से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कंपनी के अंदर से काफी मात्रा में कॉपर ब्रेजिंग रोड़ तांबे के ,कापर यू बैण्ड तांबे के, तथा पीतल के ब्रेश नट चोरी होने पाए गए.

पढे़ं-G20 Meeting In Uttarakhand: दुल्हन की तरह सजा ओणी गांव, हाईटेक हुआ आंगनबाड़ी केंद्र,पेंटिंग पोस्टरों से पटी दीवारें

जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. थानाध्यक्ष सेलाकुई ने चोरी की घटना के स्वयं नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल उसके आसपास आने जाने वाले मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. जिसके बाद संदिग्ध वाहन uk07CD 0779 का घटना में शामिल होना पाया गया. जिस पर वाहन स्वामी के संबंध मे जानकारी की गई. पुलिस टीम ने 21 मई को 11 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के शिवनगर बस्ती से सिडकुल सेलाकुई और आने वाली सड़क से घटना में शामिल छह अभियुक्तों को वाहन सहित गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के कब्जे से अम्बर फैक्ट्री सेलाकुई से चोरी किए गए माल 100 किलो तांबे की रॉड, 50 किलो तांबे की यू रॉड एवं 78 किलो 800 ग्राम पीतल के नट बरामद किये.

थानाध्यक्ष सेलाकुई मोहन सिंह ने बताया पूछताछ में सर्वेश, महेश ,राजा और इमरान ने बताया वह फैक्ट्री में दैनिक मजदूरी करते हैं. इस दौरान वे लोग फैक्ट्रियों के गोदामों में उस में आने जाने वाले सभी रास्तों के संबंध में जानकारी कर लेते हैं. रात के समय मौका पाकर फैक्ट्री से जो भी सामान मिले उसको चोरी कर अपने साथी आमिर तथा इकराम जोकि रामपुर सहसपुर में कबाड़ी की दुकान चलाते हैं उनको बेच देते हैं. अंबर फैक्ट्री में भी उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें सामान चोरी करने में कबाड़ी आमिर और इकराम ने भी उनका साथ दिया था. आज चोरी किए गए माल को वाहन में लोड करके वह देहरादून बेचने के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच पुलिस टीम ने चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पढे़ं-G7 Summit: PM मोदी ने जी7 समिट में पहनी रिसाइकिल मैटेरियल से बनी जैकेट, दुनिया भर में हो रही चर्चा

शातिर चोर गिरफ्तार:मूसरी अंबेडकर चौक पर रात में मीट की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे कैश बॉक्स सहित नगदी चोरी करने वाले शातिर चोर को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने बताया 17 मई को पीड़ित नदीम कुरेशी पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मस्जिद बिल्डिंग लाइब्रेरी मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी पर तहरीर दी गई कि अंबेडकर चौक के पास चिकन मटन की दुकान है. 16 मई की रात अज्ञात चोर ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गले में लगभग डेढ़ लाख रुपए चोरी कर लिए. जिस पर मसूरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ धारा 457/ 380 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. उन्होंने बताया पुलिस टीम ने अज्ञात चोर की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा और लोगों से पूछताछ की गई. मुखबिर की सूचना पर हाथी पांव डीएलएफ जाने वाले रास्ते में जाने वाले मार्ग पर अभियुक्त टीपू सुल्तान निवासी लद्धावाला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से चोरी के ₹131300, चेक बुक, वाहन रजिस्ट्रेशन आदि प्रपत्र बरामद किए गए.

Last Updated : May 21, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details