मसूरी: तेज बारिश के बावजूद भी एसडीएम नंदन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका परिषद, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग और पर्यटन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर सड़क किनारे बनी 6 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. इससे पूर्व एसडीएम के नेतृत्व में मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर स्थित 6 दुकानों के दुकानदारों से बातचीत करके उनको अन्य जगहों पर विस्थापित करने की बात कही गई थी.
मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड स्थित 6 दुकानों में से तीन रेस्टोरेंट, एक मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन का ऑफिस, मसूरी गाइड यूनियन का ऑफिस और मसूरी गढ़वाल मंडल के ऑफिस को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया है. आश्वासन मिलने के बाद दुकानदारों की सहमति बनी और दुकानदारों द्वारा प्रशासन का सहयोग करते हुए दुकानें खाली की गई.
मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर 6 दुकानों पर चला पीला पंजा ये भी पढ़ें:मसूरी में ध्वस्तीकरण प्लान का लोगों ने किया विरोध, जानें वजह
एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा बताया गया कि मसूरी पुरुकुल रोपवे परियोजना के तहत पूर्व में मसूरी के शिफन कोर्ट को खाली कराया गया था. इसके बाद ऊपरी भाग लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास स्थित 6 दुकानों को चिन्हित किया गया था, जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा 6 दुकानों को खाली करने के नोटिस दिए गए थे, लेकिन दुकानदारों को विस्थापन को लेकर चिंता थी. जिससे उनके द्वारा एसडीएम मसूरी से वार्ता की गई और उन्हें पूरा विश्वास दिलाया गया कि नगरपालिका द्वारा उन्हें अन्य जगह पर दुकानें बनाकर उनको विस्थापित किया जाएगा.
मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर दुकानों पर हुई कार्रवाई ये भी पढ़ें:हरिद्वार में लैंड जिहाद पर एक्शन, सरकारी जमीन से हटाई गई मजार