मसूरी: देहरादून मसूरी रोड पर कोलूखेत के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे के वक्त कार में ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे, जिनको मामूली रूप से चोटे आई हैं. हालांकि, पहाड़ी से टकराने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
मसूरी-देहरादून रोड पर पहाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 लोगों को आई चोटें - मसूरी ताजा समाचार टुडे
देहरादून मसूरी रोड शनिवार को तेज रफ्तार अचानक पहाड़ी से टकरा गई थी. हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन बच्चे हैं. सभी घायल यूपी के मेरठ जिले के रहने वाले हैं, जो मसूरी में घूमने आए थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल देहरादून मैक्स अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई थी. पुलिस अभी सड़क हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
पढ़ें-चमोली में पुलिस ने एक नंबर पर संचालित दो वाहन पकड़े, केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि सभी लोग मसूरी से देहरादून की तरफ जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. घायलों के नाम कार चालक मोहम्मद जैद पुत्र रयुसुदीन (23वर्ष) निवासी मेरठ, रेशमा (35वर्ष), जावेद (37वर्ष), गिदा (12 वर्ष), जैबा (7 वर्ष) और 13 वर्षीय फैज को मामूली चोट आई है.