उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Stone Pelting Case: बेरोजगार संगठन के 6 लोगों को मिली जमानत, बॉबी पंवार की रिहाई पर सोमवार को होगी सुनवाई

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के 6 आंदोलनकारियों को कोर्ट ने जमानत दे दी है, जबकि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 9 लोगों की जमानत पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 8:07 PM IST

देहरादून:पुलिस पर पथराव और देहरादून की सड़कों पर बवाल करने का आरोप में गिरफ्तार किए गए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के 13 युवा आंदोलनकारियों में 6 को जमानत मिल गई है. जिन 6 युवाओं को जमानत मिली है, वो सभी कल 12 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा देंगे. इसी वजह से उन्हें कोर्ट ने जमानत दी है. जबकि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत गिरफ्तार सात युवा आंदोलनकारियों की जमानत पर सोमवार को सुनवाई होगी.

बता दें कि भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शी व्यवस्था बनाने समेत सीबीआई जांच करवाने और आगामी भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगाने के लिए बीती 9 फरवरी को देहरादून की सड़कों पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया था. इस दौरान शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था.
पढ़ें-Patwari Photo Viral: पटवारी 'बेरोजगार' बन डेलिगेशन में हुआ शामिल, CM धामी के साथ खिंचवाई तस्वीर, जांच के आदेश

युवाओं पर आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पुलिस पर पथराव किया था, जिसके जवाब में पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस दौरान पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं को गिरफ्तार किया था, जिनको छोड़ने के लिए अभीतक युवाओं का आंदोलन जारी है. इस संबंध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिध मंडल ने सीएम धामी और शासन-प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.

जिन युवाओं को जमानत दी गई उसमें संदीप, अमित पंवार, मुकेश सिंह, अमन चौहान, शुभम सिंह नेगी और अनिल कुमार शामिल हैं. इन्हें ₹30000 का व्यक्तिगत बंद पत्र और सम्मान धनराशि की 2-2 प्रतिभू दाखिल कर जमानत दी गई है. कोर्ट की तरफ से इन सभी को पटवारी भर्ती की रविवार को होने वाली परीक्षा को देखते हुए जमानत दी गई है. हालांकि इनके बाकी सात साथियों की जमानत पर सोमवार को सुनवाई होगी. युवाओं की जमानत के बावजूद तमाम आंदोलन कर रहे युवा संतुष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें-High-Voltage Drama: 'मां का दूध पिया है तो बाहर निकलो', रुद्रपुर में कांग्रेस नेता ने SSP को दी चुनौती

उन्होंने सरकार से इस पूरे मामले पर सभी पर लगाई गई कठोरतम धाराओं को वापस लिए जाने और सभी की रिहाई की मांग की है. यही नहीं परीक्षाओं को लेकर पारदर्शिता बरते जाने और अब तक की परीक्षाओं पर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग भी की गई है.

वहीं, कांग्रेस भी इस मुद्दे पर लगातार सरकार के खिलाफ आक्रमक हो रखी है. आज युवा आंदोलनकारियों से मिलने के लिए हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कई कांग्रेसी ने शहीद स्माकर पर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया था. इसके बाद भी जब वो नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. कांग्रेस की मांग है कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत सभी युवाओं को बिना किसी शर्त के जमानत दी जाए और उनके ऊपर लगे आरोपों को भी हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details