उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार - उतराखंड न्यूज

शुक्रवार देर रात को डीएवी चौक पर एक रेस्टोरेंट खुला हुआ था. जिसके बंद करने के लिए चीता पुलिस के जवान गए थे. तभी पुलिसकर्मियों के साथ रेस्टोरेंट मालिक और उसके साथियों ने जमकर गुंडागर्दी की.

dehradun news

By

Published : Jun 9, 2019, 6:02 AM IST

Updated : Jun 9, 2019, 8:31 AM IST

देहरादून:डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में चीता पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ बलवा और सरकारी कामकाज में बाधा डालने समेत आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.

पढ़ें- पुलिस की शह पर हो रहा था अवैध खनन, चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, तीन सिपाही लाइन हाजिर

बता दें कि शुक्रवार देर रात को डीएवी चौक पर एक रेस्टोरेंट खुला हुआ था. जिसके बंद करने के लिए चिता पुलिस के जवान गए थे. तभी पुलिसकर्मियों के साथ रेस्टोरेंट मालिक और उसके साथियों ने जमकर गुंडागर्दी की. इतना ही नहीं कृष्णा देवी नाम की महिला ने एक कॉन्स्टेबल को ईट से मारने की कोशिश भी की. करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा.

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट

हालात को काबू में करने के लिए डालनवाला कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी. एसपी सिटी श्वेता चौबे भी मौके पर पहुंचीं और सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया. आरोपियों के नाम पवन कुमार, सोनू कुमार, चरण सिंह, राहुल गुप्ता, अमित सेठी और कृष्णा देवी है.

पढ़ें- पिथौरागढ़: दिल्ली से पहुंचे दिग्गजों ने 'प्रकाश' को दी विदाई, रामेश्वर घाट पर हुई अंत्येष्टि

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि देर रात ईसी रोड पर एक रेस्टोरेंट खुला हुआ था. चीता पुलिस मोबाइल राउंड पर थी. उन्होंने मालिक को रेस्टोरेंट बंद करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने रेस्टोरेंट बंद के बजाय पुलिस के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस मामले में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 6 लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 9, 2019, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details