उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा को लेकर रोड मैप तैयार, रूट हुए निर्धारित, 6 पार्किंग प्वाइंट बने

कांवड़ यात्रा को लेकर ऋषिकेश प्रशासन (Preparations of Rishikesh Administration for Kanwar Yatra) ने रोड मैप तैयार कर लिया है. रूट मैप निर्धारित (Route map ready for Kanwar Yatra) कर दिये गये हैं. ऋषिकेश में इस बार कांवड़ियों के लिए 6 पार्किंग स्थल (6 parking lots for Kanwariyas in Rishikesh) बनाये गये हैं.

6 parking points have been made for Kanwariyas in Rishikesh
ऋषिकेश में कांवड़ को लेकर रोड मैप तैयार

By

Published : Jul 11, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 6:48 PM IST

ऋषिकेश:14 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां (Preparations of Rishikesh Administration for Kanwar Yatra ) शुरू कर दी हैं. साफ-सफाई, पानी, रोशनी व सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कांवड़ यात्रा तैयारियों के तहत एसडीएम ने स्थानीय व्यापारियों और विभिन्न वाहन यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की. उन्होंने सभी को कावड़ यात्रा में प्रशासन व पुलिस के इंतजामों से अवगत कराया. साथ ही व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग की अपील भी की.

सोमवार को तहसील कैंपस में आयोजित बैठक में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कांवड़ यात्रा में वाहन सवार कावड़ियों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. पैदल कावड़िये शहर से गुजर सकेंगे. गौमुख जाने वाले कांवड़ियों को रायवाला क्षेत्र से रानीपोखरी होते हुए बड़कोट मार्ग से गंगोत्री भेजा जाएगा.

ऋषिकेश में कांवड़ को लेकर रोड मैप तैयार

पढे़ं-देहरादून पहुंची NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, MP-MLA के साथ की बैठक

एसडीएम ने बताया कावड़ियों के लिए 6 वाहन पार्किंग चिन्हित (6 parking lots for Kanwariyas in Rishikesh ) की गई हैं. जिनमें आईडीपीएल क्षेत्र में दो, भरत विहार में एक और शहर में नेशनल हाईवे के किनारे एक पार्किंग शामिल है. वाहनों का दबाव बढ़ने पर चंद्रभागा नदी में भी पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. यात्रा काल में पेयजल से लेकर साफ-सफाई और विद्युत आपूर्ति जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को मुकम्मल रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गये हैं.

Last Updated : Jul 11, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details