देहरादून: मौसम के लिहाज से संवेदनशील उत्तराखंड में अब 6 नए डॉप्लर रडार लगाने की तैयारी की जा (6 new Doppler radars) रही है. ताकि मौसम की समय से सटीक जानकारी मिल सके और समय रहते जानमाल के नुकसान को कम किया जा (Uttarakhand weather update) सके.
उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील प्रदेश (weather sensitive Uttarakhand) है. शायद ही यहां कोई ऐसा मॉनसून सीजन रहा है, जिसमें उत्तराखंड ने आपदा का दंश न झेला हो. बीते शनिवार 20 अगस्त की तड़के भी देहरादून और टिहरी समेत कई इलाकों में बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई थी. उत्तराखंड में मौसम की इन्हीं दुश्वारियों को देखते हुए प्रदेश में 6 नए डॉप्लर लगाने की तैयारी की जा रही (Doppler radars to be installed) है. फिलहाल प्रदेश में एकमात्र डॉप्लर रडार नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में लगा हुआ है. हालांकि एक डॉप्लर रडार हाल ही में टिहरी जिले के सुरकंडा में लगाया गया था, लेकिन अभीतक वो चालू नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि अगले महीने की शुरुआत में सुरकंडा वाला डॉप्लर रडार काम करने लगेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड के इन तीन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, येलो अलर्ट जारी